हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा अमृत मॉडल स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में नशा मुक्त हनुमानगढ़ को लेकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि सरस्वती कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर शर्मा थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश दाधीच ने की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम का संचालक करते हुए विजय सिंह चौहान ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में बढ़ रहे नशे के अपराधों से युवा पीढ़ी को बचाने हेतु यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसमें स्कूलों में जाकर युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खराब नहीं हो और युवा पीढ़ी को जागरूकता के साथ-साथ भविष्य में प्रतियोगिता के माध्यम से अपना भविष्य सुधारने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर शर्मा ने बच्चों से संवाद किया और कई उदाहरण के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को बच्चों के सामने रखा और बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने माता पिता और गुरुजनों से निरंतर संवाद करते रहे तथा कहीं भी नशे से संबंधित कोई चीज या किसी व्यक्ति को करते हुए देखे तो उससे दूर रहें और अपने माता-पिता का गुरुजनों को बताएं खेल और शिक्षा की तरफ विशेष रुप से ध्यान देने की अपील की। अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने सभी बच्चों को सुबह विद्यालय आते समय माता पिता के चरण स्पर्श करने और विद्यालय में आकर गुरुजनों को प्रणाम करने के लिए प्रेरित किया तथा नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए इससे दूर रहने के लिए समझाया तथा अपने भविष्य को संवारने हेतू अपनी रेगुलर शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी विषय पर निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। ताकि नशे से दूर रहकर प्रतियोगिता के माध्यम से भविष्य में जीवन को स्थाई रूप से एक अधिकारी के रूप में स्थापित किया जा सके। विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेंद्र नागपाल एवं फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष दीपक कश्यप ने निरंतर विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाए जाने हेतु संकल्प फाउंडेशन की प्रशंसा की और सदैव इस में अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ