श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर के लालगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को वार्ड संख्या 3 से पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका लापता हो गई थी। बालिका का लहूलुहान हालत में कल्याण भूमि में शव पड़ा मिला। इससे पूरा गांव सकते में आ गया। गौरतलब है कि लालगढ़ के वार्ड संख्या 3 में इंद्राज नायक की बालिका कंचन घर के आगे से खेलती खेलती एकाएक गायब हो गई थी।मोहल्ले वासियों व परिजनों ने काफी ढूंढने का गांव में प्रयास किया। लेकिन बालिका नहीं मिली। इसी बीच बालिका की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लगातार बालिका को ढूंढा गया। इसी बीच पुलिस को भी खबर की गई ।लालगढ़ पुलिस ने भी ढूंढने का बालिका को प्रयास किया मगर कोई फायदा नहीं हुआ। बुधवार को ग्रामवासी द्वारा सूचना दिए जाने पर लोग कल्याण भूमि में पहुंचे वहां बालिका का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। मौके पर पुलिस पहुंची बालिका के सर पर किसी भारी वस्तु से चोट मारी गई लगती है। सर वाले हिस्से से काफी खून बहा था। लग रहा था कि बालिका के साथ कोई गलत हरकत भी की गई है। बाद में आरोपियों ने उसकी हत्या भी कर डाली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर बालिका के हत्यारों को ढूंढने के लिए प्रयास कर रही है।