हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ मे FIR दर्ज करवाने के लिए भटक रही पीड़िता की खबर RAJKAJ न्यूज पर प्रसारित करने के बाद महिला थाने मे आरोपी पति पर विभिन्न धारायों मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरु कर दी है।मोनिका बिश्नोई ने राजकाज न्यूज़ को पूरे मामले की जानकारी दी थी।
ये था मामला।
पति व सुसराल से पीड़ित पूजा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कभी जक्शन थाने तो महिला थाने के चक्कर काट रही थी। लेकिन उसकी कही भी सुनवाई नही हो रही थी। पीड़िता का दर्द व पीड़ा हमने खबर के माध्यम से उचाधिकारिओं तक पहुंचाई जिसके बाद पूजा के आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।दरअसल मामला ये है की हनुमानगढ़ जक्शन निवासी पूजा कुमारी अपने पति और सुसराल वालो की मारपीट से इस कद्र परेशान है की वो अपना दर्द सुनाते-सुनाते बार-बार रो पड़ती है।लेकिन पूजा के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है हमारा सिस्टम,जी हा पूजा अपने पति की मार खाकर पहले महिला थाने पहुंचती है,लेकिन मामला जक्शन थाने का बताकर पुलिस उसे जक्शन थाने मे भेज देती है।पूजा 30 तारीख को हनुमानगढ़ जक्शन थाने मे परिवाद देती है।लेकिन कोई कार्रवाई नही होने से पूजा फिर महिला थाने मे पहुंचती है। लेकिन यहाँ भी सुनवाई नही होती,जिस पर पूजा राज-काज न्यूज के सामने रोते बिलखते अपना दर्द बयां करते हुए पति की प्रताडनायों और पुलिस पर सुनवाई नही करने के आरोप लगाती है।
ये प्रकरण भी हुआ था।
बता दें, की पूजा के पति और पूजा का घरेलू झगड़ा उस समय बाहर आया जब पूजा का पति हनुमानगढ़ जक्शन थाने मे परिवाद देता है की उसकी पत्नी किसी बाल कल्याण समिति के सदस्य से बात करती है। और अगर वो रोकता है,तो उसकी पत्नी उसको जान से मारने की धमकी देती है। लेकिन अब ये घरेलू प्रकरण घरेलू झगड़े के रूप मे सामने आया है। हालांकि पूजा ने भी अपने पति पर आरोप लगाए है की उसके पति के दिल्ली की एक लड़की के साथ अवैध सबंध है।