हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले की नोहर फीडर को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने चल रहा आमरण अनशन जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार के निर्देशन से हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया है।
ये थी मांगे
नोहर सिंचाई परियोजना हेतु CP-4 पर 332 क्यूरोक पानी की सुनिश्चितता हेतु नोहर फीडर की कैपेसिटी 332 क्युसेक किये जाने हेतु राजस्थान के द्वारा राचिव जल संसाधन जल शक्ति मंत्रालय को प्रस्ताव दिनांक 24.11.2022 को प्रस्तुत किया गया है। इसके क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा सम्बन्धित सक्षम स्तर पर समन्वय रखकर भरपूर प्रयास किये जा रहे है।
नोहर सिंचाई परियोजना, सिद्धमुख व अमरसिंह ब्रांच में पानी के समान वितरण हेतु अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित कर दिया गया है कि रेगुलेशन कमेटी के समक्ष पूर्ण विवरण रखा जावे तथा रेगुलेशन कमेटी की बैठक पाक्षिक रूप से रखी जाये।
अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया है कि नोहर परियोजना में सभी नहरों में पानी के समान वितरण हेतु समुचित कार्य योजना व एजेण्डा तैयार कर दिनांक 07.12.22- तक अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर की अध्यक्षता में गठित रेगुलेशन कमेटी की बैठक बुलायी जाकर समस्या का समाधान करें।
नोहर परियोजना में शेयर व इण्डेंट के अनुसार पानी सुनिश्चित करने हेतु हरियाणा / BBMB के अधिकारियों से समन्वय रखते हुए समुचित कार्यवाही की जावेगी। इसी क्रम में हरियाणा क्षेत्र में पानी चोरी रोकने हेतु जिला कलक्टर हनुमानगढ़ के द्वारा डिप्टी कमिश्नर जिला सिरसा से वार्ता कर समुचित कार्यवाही की जावेगी।
नोहर फीडर की आवश्यक बैंक मजबूती व आवश्यक लाईनिंग रिपेयर कार्य हेतु हरियाणा के अधीक्षण अभियन्ता / अधिशाषी अभियन्ता से वार्ता की गई, उन्होने जनवरी तक कार्य करवाने का आश्वासन दिया है। विभाग द्वारा इसकी समुचित निगरानी व समन्वय रखकर तय अवधि में कार्य निष्पादित किया जावेगा।
दिनांक 14.07.2022 को सहायक अभियन्ता जल संसाधन खण्ड नोहर के द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण की जाँच कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करे तथा रिपोर्ट के अनुसार समुचित कार्यवाही की जावेगी ।
दिनांक 17.10.2022 को किसानो द्वारा अधिशाषी अभियन्ता को लिखित पत्र के सम्बन्ध में कार्यवाही नही होने बाबत् अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन वृत नोहर ने बताया कि सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस दिया गया है तथा अधिशाषी अभियन्ता से जवाब प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी।
नोहर क्षेत्र की सिंचाई सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु किसान प्रतिनिधियों की अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ पाक्षिक रूप से बैठक आयोजित की जावेगी।उपरोक्तानुसार संयुक्त किसान संघर्ष समिति नोहर फीडर के प्रतिनिधियों व जल संसाधन विभाग के मध्य दिनांक 01.12.2022 को सोहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता के पश्चात संघर्ष समिति ने आमरण अनशन समाप्त किया।वार्ता में प्रशासन की ओर से जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता, हनुमानगढ़ शिवचरण रैगर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई और अधीक्षण अभियंता मूलसिंह आदि शामिल रहे।