जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के सिरसी रोड स्थित रामाश्रम सत्संग मंदिर में दो दिवसीय बाबा मोहन दास महाराज की मूर्ति एवं चरण पादुका प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन रामाश्रम सत्संग मंदिर न्यास संस्था रजिस्टर ट्रस्ट एवं के द्वारा आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलता पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश आचार्य महाराज, रघुनाथ धाम के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज, युवराज गलता गादी स्वामी राघवेंद्र आचार्य महाराज, महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज, कदम डूंगरी के महंत सीताराम दास महाराज, महंत अवधेश दास महाराज, अगर भागवत कथा चार्य नर्मदा शंकर महाराज,अंगिरा पीठाधीश्वर निर्भय दास महाराज, ज्योतिष आचार्य अनीस व्यास, सहित कई संत महंतों के सानिध्य में बाबा मोहन दास महाराज की मूर्ति एवं चरण पादुका प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रामाश्रम सत्संग मंदिर न्यास संस्था रजिस्टर ट्रस्ट एवं समस्त सत्संगी बंधु रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय गुरुवार 1 दिसंबर 2022 से शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को ब्रह्मलीन परम संत मोहन दास महाराज लक्ष्मण झूला वाले की पावन स्मृति मे संत समागम एवं मूर्ति एवं चरण पादुका प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जयपुर के प्रमुख संतों महंतों के सानिध्य में रामआश्रम सत्संग मंदिर सिरसी रोड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 1 दिसंबर को कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। वही  रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष से नामी भजन गायको ने शिरकत की तथा 2 दिसंबर ब्रह्मलीन परम संत मोहन दास महाराज की मूर्ति एवं चरण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसने भारतवर्ष के प्रसिद्ध संतो के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी संत महंतों का संस्था के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवम् श्रीफल भेंट कर और शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के सभी सन्यासियों के साथ देशभर से आने वाले महाराज के अनुयाई पंगत प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा, व्यवस्थापक रूप सिंह चौहान, सह व्यवस्थापक अजय सैनी, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा एवं विधि सलाहकार रामगोपाल बडगूजर , समाजसेवी आशीष शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।