सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर स्थित तारनपुर गांव के समीप बजरी लीज धारक के द्वारा स्थापित चेक पोस्ट पर बीती अर्ध रात्रि को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाते हुए चेकपोस्ट कर्मचारियों के छप्परपोश और एक कैंपर गाड़ी में आग लगा दी । असामाजिक तत्वों द्वारा छप्परपोश व कैंपर गाड़ी में आग लगाने से आग की तेज लपटें देखकर चेक पोस्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कर्मचारियों ने मलारना डूंगर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद थाना अधिकारी राजकुमार मीणा,एएसआई रूप सिंह बैरवा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना के बाद सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत सूरवाल व बौंली थाना पुलिस के साथ बामनवास सीओ तेज कुमार पाठक भी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों की सहायता से आगजनी पर काबू पाया । मगर तब तक छप्परपोश व कैंपर गाड़ी पूरी तरह आग की भेंट चढ़ कर नष्ट हो चुकी थी। सीओ सिटी राजवीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गए आसपास काफी तलाश किया मगर आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों का कोई सुराग नहीं लगा । उधर फिलहाल आगजनी की घटना को लेकर चेकपोस्ट कर्मचारियों के द्वारा पुलिस थाने में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि चेकपोस्ट कर्मचारियों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मामले की जांच की जाएगी। वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि लीज धारक द्वारा बनास नदी में लीज के लिए चिन्हित की गई जगह के अलावा अन्य जगह पर खनन कर भारी मात्रा में बजरी का खनन किया जा रहा है। साथ ही लीज धारक के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को परेशान भी किया जाता है। जिसके चलते कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बीती रात चैक पोस्ट पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है।हालांकि फिलहाल मामले का खुलासा नही हुआ है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी।