जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
गुर्जर आरक्षण समिति की ओर से बीते दिनों दी गई भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी का असर हुआ है। भले ही 4 दिन में सही लेकिन आखिर सरकार ने गुर्जर समाज की मांगे मान ली है। जैसे ही मांगों पर सहमति बनी। अब तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में प्रवेश नहीं करने की धमकी दे रहे, विजय बैंसला के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि राजस्थान संस्कृतियों का प्रदेश है, जहां "अतिथि देवो भव" कहा जाता है। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ रही है, उसका हम भी स्वागत करेंगे। अब जब हमारी मांगे सरकार ने मानी है तो फिर हमारे विरोध का अब कोई कारण भी नहीं रहा। इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि आज का दिन गुर्जर समाज के लिए ऐतिहासिक रहेगा।जब समाज की काफी लंबे समय से पेंडिंग चल रही मांगों का निपटारा किया गया है।
इन मांगों पर हुआ फैसला
जल्द बैकलॉग के नियम बनाकर राजस्थान में लागू किए जाएंगे। आने वाली सभी भर्तियों में एमबीसी वर्ग को भी बैकलॉग दिया जाएगा। बैकलॉग को जल्द से जल्द कानूनी अमला बनाकर एमबीसी के लिए भी उसे लागू किया जाएगा। कंप्यूटर भर्ती में जो 500 में से 490 पद खाली रहे उसकी वजह थी कि बेसिक नंबर जनरल और ओबीसी के बराबर एमबीसी के रखे गए थे। लेकिन आज फैसला हुआ कि अब SC-ST को मिली विशेष शिथिलता एमबीसी को भी दी जाएगी। इसे भविष्य में सभी भर्तियों में लागू किया जाएगा। रीट 372 ,233, नर्सिंग 2013 और 1250 में से 3590 पदों की पदोन्नति के संबंध में हाई कवर कमेटी बनाई गई। जिसमें चारों विभागों के बड़े अधिकारी नियम के अनुसार सहूलियत देंगे। 1 महीने का समय कमेटी को दिया गया है, 1 महीने में कमेटी फैसला करेगी ओर जो फैसला कमेटी करेगी उसको सरकार तुरंत लागू करेगी। छात्रवृत्ति योजना को लेकर जो पेंडेंसी थी उसमें से आरक्षण समिति के मेमोरेंडम देने के बाद 70 से 80 फीसदी छात्रवृत्ति निकल चुकी है, बाकी बची छात्रवृत्ति या 15 दिन में सैंक्शन कर दी जाएगी। गुरुकुल योजना के तहत अब थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन होगा और जांच समिति बैठकर उस पर रिपोर्ट देगी। जो सुझाव आएंगे उन पर सरकार कार्रवाई करेगी।चिकित्सा शिक्षा विभाग में मेडिकल महाविद्यालय में जो राजकीय सीटें हैं, राजस्थान में उसमें SC-ST की तर्ज पर एमबीसी वर्ग को भी ट्यूशन फीस की छूट मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ