जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने जोधपुर जिले के मण्डोर में नागोरी बेरा स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारम्भ किया। शिक्षा मंत्री ने इस उत्सव को प्रदेश के कला एवं संस्कृति जगत के लिए महत्वपूर्ण आयोजन बताया। इसमें कला-संस्कृति से जुड़ी 10 विधाओं के प्रदर्शन में राजस्थान के सभी 33 जिलों से लगभग 700 प्रतिभागी संगीत, नृत्य जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इनमें दिव्यांग प्रतिभागी भी शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने अपने उद्बोधन में कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे चहुंमुखी प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनसेवा और सामुदायिक विकास के सुनहरे स्वरूप को मूर्त रूप देने हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है। उन्होंने हाल ही में प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाओं के साथ ही शिक्षा विभाग के उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी देते हुए नागोरी बेरा स्थित स्कूल में नए विषय के रूप में अर्थशास्त्र और कृषि की सौगात दी। कल्ला ने विद्यार्थियों को ज्ञान के महत्व एवं व्यक्तित्व विकास के लिए कैरियर निर्माण से संबंधित गतिविधियों से जुड़ने के साथ ही निरोगी एवं स्वस्थ जीवन के लिए पौष्टिक भोजन के महत्त्व को अंगीकार करने का आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ