बांसवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
सदगुरु ऋतेश्वर महाराज, IPS पंकज चौधरी, IPS विपुल अनेकांत हरि मंदिर स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने बेणेश्वर धाम पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के साथ वृंदावन से पधारे सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने अपने उद्बोधन से लाखों भक्तों को मंत्र मुग्ध किया। पंकज चौधरी IPS ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का अभिनंदन किया।
इस दौरान बाँसवाड़ा कोतवाली थाना में IPS पंकज चौधरी ने कम्यूनिटी पुलिसिंग को लेकर मीटिंग ली। सीओ ,एसएचओ समेत गणमान्य नागरिक शामिल हुए और समस्या व समाधान पर चर्चा की ।शराब के ठेके , ड्रग्स , बच्चों के द्वारा ग़लत ड्राइविंग , स्कूल के आस-पास अपराध ,महिला सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गई।सीएलजी सदस्य, सखी योजना, ग्राम रक्षक आदि योजना पर संवाद किया।इस अवसर पर न्यू लुक कॉलेज बाँसवाड़ा में बच्चों को सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने सम्बोधित किया।
0 टिप्पणियाँ