सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
नया साल सेलिब्रेट करने के लिए सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में फिल्मी सितारों एंव वीआईपी महमानों सहित देश विदेशी सैलानियों के जमावड़ा लगा हुआ है । फ़िल्म अभिनेता वरुण धवन ,अर्जुन कपूर एंव अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शुक्रवार शाम रणथंभौर पहुँचे ,जहाँ वे रणथंभौर के पांच सितारा होटल वन्यविलास में ठहरे हुए है । शनिवार सुबह फिल्मी सितारों ने रणथंभौर में टाईगर सफारी की और बाघ बाघिन सहित अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां देखी, फ़िल्म अभिनेता वरुण धवन ने रणथंभौर टाईगर सफारी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है । जानकारी के अनुसार फिल्मी सितारों ने रणथंभौर के जोन नम्बर तीन व चार का भ्रमण किया । जहाँ उन्होंने टाईगर की अठखेलियां देखी । विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक फिल्मी सितारे दोपहर की पारी में भी रणथंभौर में टाईगर सफारी कर सकते है । साथ ही तीनो फिल्मी सितारे रणथंभौर में ही नया साल सेलिब्रेट करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ