कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा कोटा दौरे पर रहे। इस दौरान उमेश मिश्रा ने शहर में हो रहे अपराधों को लेकर पुराने कंट्रोल रूम के सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पुलिस महानिरिक्षक के अलावा कोटा संभाग के सभी जिलो के पुलिस अधीक्षक और शहर के थानो के थानाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करने पर डीजीपी ने कहा कि बैठक में यात्रा के रूट के बारे में चर्चा की और यात्रा शांतिपूर्ण निकालने के संबंध में चर्चा की।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि यात्रा में किसी को भी विघ्न पैदा नहीं करने दिया जाएगा। यदि किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। यात्रा के साथ तीन हजार पुलिस कर्मियों का पहरा रहेगा। बैठक में यात्रा के रूट चार्ट पर विस्तृत चर्चा की। वहीं शहर में अपराधो को लेकर डीजीपी ने कहा कि कोटा शहर में बढते अपराधों में कमी आई है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।