जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मोहित बलवदा एडवोकेट जो कि केंद्र सरकार के अधिवक्ता हैं उनको कानूनी सहायता हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा फौजदारी व बाल न्यायिक बोर्ड संबंधित मामलों में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। मोहित बलवदा एडवोकेट पूर्व में विधिक सहायता हेतु प्रो बोनो मुकदमों में मुफ्त में पैरवी करते रहे हैं।वैसे भी मोहित बलवदा एडवोकेट झुंझुनूं जिले के ग्रामीण परिवेश से आते हैं। इस लिए वह मुफ्त कानूनी सहायता हेतु बहुत प्रसिद्ध अधिवक्ता के तौर पर जानें जातें हैं।
0 टिप्पणियाँ