जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सिख समुदाय के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार भेंट की । प्रदेशभर से आए प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने राज्य के आगामी बजट के लिए मुख्यमंत्री को अपने सुझाव भी दिये। गहलोत ने प्रतिनिधि मण्डल के सुझावों को आगामी बजट में यथोचित स्थान देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ