हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान सिक्ख समाज की समस्याओं को लेकर सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा को ज्ञापन सौंपा गया।एआईसीसी कोर्डिनेटर ओबीसी विभाग व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हरदीप सिंह चहल ने राजस्थान प्रदेश सिक्ख समाज के ऐतिहासिक गुरद्वारों की सार सम्भाल व डिजिटलाईजेशन,स्कूल,कालेजों, विशवविधालयो में सिक्ख इतिहास व गुरुमुखी शिक्षा के अध्ययन व प्रचार प्रसार,पंजाबी विषयों के अध्यापकों की नियुक्तियां,सिक्ख समाज को सता व संगठन में राजनैतिक भागीदारी, पंजाबी अकादमी, सिक्खु बोर्ड,गुरद्वारा प्रबंधक एक्ट कमेटी के गठन व सिक्ख समाज को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया व जल्द से जल्द मांगो का निराकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। हरदीप सिंह चहल ने मुख्य रूप से गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के सिक्ख समाज को ज्यादा से ज्यादा राजनितिक प्रीतिनिधित्व देने की पुरजोर मांग की।हरदीप सिंह चहल ने बताया की जट सिक्खो को 2001 मे ओबीसी जाति में शामिल किया गया था। लेकिन आरक्षण मिलने के बावजूद 2011 तक समाज को इसका फायदा नहीं मिला। क्योंकी ओबीसी लिस्ट में नाम दर्ज नहीं होने के कारण जट सिक्खो को राजनितिक, आर्थिक और सामाजिक लाभ नहीं मिला।चहल ने बताया कि हम लोग लगातार सिक्ख डेलीगेट के साथ मुख्यमंत्री से मिलते रहें तब जाकर लिस्ट में नाम दर्ज हो पाया है। साथ ही जट सिक्खों को ओबीसी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया प्रतिनिधि मंडल में विधायक गुरमीत सिंह कुननर, हरदीप सिंह डिबडिबा,विजेन्द्र सिंह सिद्धु डा.तेज प्रताप सिंह संधु,युवरेंदर सिंह युरी सहित सिक्ख समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ