जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा.सी.पी.जोशी की ओर से विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने सेवानिवृत्त हुये अनुभाग अधिकारी कर्ण सिंह यादव को साफा व माला पहनाई एवं शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अनुभाग अधिकारी यादव को अधिवार्षिकी आयु प्राप्त करने के फलस्वरूप आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में विभिन्न संघों द्वारा भी विदाई दी गई। विधानसभा के वरिष्ठ उप सचिव पुरूषोत्तम शर्मा ने कर्ण सिंह यादव का माला पहनाकर अभिनंदन किया।राजस्थान विधानसभा सचिवालय कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड, जयपुर द्वारा यादव  को बचत का चैक प्रदान किया।