जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन में प्रो.आर.एन. मिश्रा तथा डॉ. पी.के. शर्मा ने अपनी पुस्तक ‘प्रेक्टिकल ज्योग्राफी‘ की प्रथम प्रति भेंट की।राज्यपाल मिश्र ने पुस्तक के लिए लेखक को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस पुस्तक में प्रायोगिक भूगोल को सरल, रोचक और क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत किया गया है। प्रायोगिक भूगोल के पाठकों के लिए उपयोगी 23 अध्यायों की इस पुस्तक में मानचित्र कला के विकास, मानचित्र, उच्चावच निरूपण, भूगर्भीय मानचित्र, सांख्यिकीय विधियां एवं आंकड़ों के निरूपण आदि की आधारभूत सामग्री को मौसम मानचित्र, स्थलाकृति पत्रक और भौगोलिक सूचना तंत्र आदि के साथ संजोया गया है।