हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
यात्रा संघ हनुमानगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ जक्शन के रेल्वे स्टेशन सबंधी समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया है। मांग पत्र मे प्लेटफार्म नंबर एक के शेड को ऊपर उठाने व पंखे लगाने,प्लेटफार्म नंबर एक से तीन पर जाने आने के लिए लिफ्ट व ऐक्सीलेटर की व्यवस्था करने की मांग की गई ताकि सीनियर सीटीजन एवं अन्य यात्री को आने जाने मे सुविधा हो। साथ ही सैकण्ड विण्डो इन्ट्री पर प्लेटफार्म बनाने की भी मांग की ताकि प्लेटफार्म को उपयोग में लिया जा सके एवं पुल को गांधीनगर की तरफ उतारा जाये एवं शहर की साईड उतारा जाये।और प्लेटफार्म चार व पांच को तुरन्त बनावाने की मांग की ताकि वाशिंग लाईन पर गाड़ियों का आवागमन सही रहे। कार पार्किंग एवं मोटर साईकिल पार्किग बाहर के ऐरिया में बना दिया गया है जिसमें गाड़ियां एवं मोटर साईकिल पूरी नहीं आती। जिससे यात्री को असुविधा होती है पार्किंग जगह को सुविधाजनक स्थान पर स्थानान्त्रित करने,शौचालय का निमार्ण रेलवे स्टेशन सीमा बाहर बनाने की बात भी मांग पत्र मे कही गईं है ताकि ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। संघ उपाध्यक्ष राजेश धूड़िया ने बताया की संघ के निर्माण का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्यायों को अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा कर उनका निस्तारण करना है और संघ के गठन के बाद रेल्वे स्टेशन सबंधी समस्यायों का ये पहला छ समस्याओं का मांग पत्र रेल्वे सुप्रीडेंट व रेल्वे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया है। ताकि यात्रियों को शीघ्र एंव समुचित सुविधाएं मिल सके।
0 टिप्पणियाँ