जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में थड़ी पर बैठकर अपने साले व दोस्तों के साथ चाय पी रहे एक युवक पर जीप में सवार होकर आए बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने वाहन को मौके पर ही छोड़ एक अन्य वाहन को लूट उसमें बैठकर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं घायल को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्यारों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका। वहीं रिहायशी इलाके में हुई इस वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में काफी डर देखा जा रहा है। मृतक का कुछ बदमाशों से विवाद चल रहा था। ऐसे में उन लोगों द्वारा ही इस पूरी वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। मृतक भी हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण में जेल में सजा काट चुका है। मृतक पर हुए जानलेवा हमले के पीछे गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि गोदावरी अपार्टमेंट में रहने वाला महेंद्र मीणा अपने साले व कुछ अन्य साथियों के साथ अपार्टमेंट के बाहर एक थड़ी पर बैठकर चाय पी रहा था। तभी एक जीप में सवार होकर कुछ बदमाश वहां पर आए और थड़ी के पास खड़ी पीड़ित की कार को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद महेंद्र, उसका साला व अन्य साथी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे और आसपास ही छुप गए। तभी बदमाशों ने महेंद्र को ढूंढ कर पहले उसे गोली मारी, फिर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश महेंद्र को सड़क पर लहूलुहान छोड़ फरार होने लगे। तभी बदमाश जिस जीप में सवार होकर आए थे, वह स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद बदमाशों ने घटनास्थल के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी गाड़ी को लूटा और उसमें बैठकर फरार हो गए। इसके बाद महेंद्र को उसका साला व अन्य साथी गंभीर अवस्था में नजदीक स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं महेंद्र का जिन लोगों से विवाद चल रहा है, पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुट गई है।पुलिस के अनुसार जीप सवार बदमाशों में विनीत मीणा (मेढी) और महेश नांगल की पहचान हो पाई है। जबकि अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। विनीत भी शातिर अपराधी है और गैंग चलाता है। उसके खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य प्रकरण दर्ज हैं, जबकि मृतक बदमाश महेन्द्र मीणा गैंग का उससे टकराव चल रहा था। सूत्र बताते हैं कि दोनों ही गैंग रंगदारी वसूलने के साथ ही विवादास्पद जमीनों के निपटारे की सुपारी लेते है।