सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
नए साल के अवसर पर फिल्मी सितारों के रणथंभौर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है । नए साल के अवसर पर कई फिल्मी हस्तियां रणथंभौर पहुंचती हैं और नए साल के जश्न को सेलिब्रेट करती हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ,वरुण धवन व फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा रणथंभौर पहुंची। जहां पांच सितारा होटल वन्यविलास में पहुंचते ही उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत और सत्कार किया गया। अभिनेता अर्जुन कपूर ,वरुण धवन तथा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का 31 दिसंबर को रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा 31 दिसंबर की शाम को वे होटल में ही नए साल का जश्न ए सेलिब्रेट करेंगे। इसके लिए होटल में ही विशेष तैयारियों को भी अंजाम दिया गया है । साथ ही होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी गई है।
0 टिप्पणियाँ