जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर दरगाह कमेटी अजमेर के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल मरहूम मोहम्मद उस्मान आरिफ के सुपुत्र मरहूम मोहम्मद जमान आरिफ द्वारा लिखित पुस्तक इबारत एक महफिल का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी सचिव जिया उर रहमान आरिफ मौजूद रहे। गहलोत ने कहा कि बीकानेर के कवियों एवं शायरों के व्यक्तित्व पर मरहूम आरिफ का लेखन अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तक आरिफ के साहित्यिक सरोकार के साथ उनके सृजनात्मक अभिव्यक्ति की जानकारी कराने वाली होगी। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के प्रकाशन पर मरहूम आरिफ के पुत्रों नूरूल हसन मदनी तथा जिया उर रहमान आरिफ को मुबारकबाद दी।
0 टिप्पणियाँ