सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीकर जिले में शनिवार को प्रदेश की सबसे बड़ी गैंगवार सामने आई है जहां प्रदेश के सबसे बड़े गैंगस्टर माने जाने वाले राजू ठेहठ की गोली मारकर हत्या की गई है। गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या की सूचना मिलते ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हमलावरों के बारे में सुराग जुटा ही रही थी कि तभी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि राजू ठेहठ ने गैंगस्टर आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की हत्या की थी, जिसके चलते बदला लेने के लिए आज उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अब तक इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और हत्या किसके द्वारा की गई है इसकी पड़ताल करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास होस्टल के गेट पर राजू ठेहठ को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला। इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आया एक अन्य व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई। वारदात के बाद से पूरे शहर में सनसनी मची हुई है और पुलिस ने पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात।
सीकर के पिपराली रोड स्थित एक हॉस्टल के बाहर गेट पर राजू ठेहठ खड़ा था जहां पर चार युवक आए और एक युवक उसके पास जाकर उससे बात करने लगा। वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से पहले युवकों ने राजू से बात की और फिर पास खड़े युवक ने सबसे पहले उस पर गोली चलाई। फिर उसे घसीट कर गेट से बाहर रैंप पर गिरा दिया और बाकी तीन बदमाशों ने भी उसके बाद उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।राजू की हत्या करने के बाद चारों बदमाश पास की गली में से होते हुए गुजरे और इस दौरान गोलियों की आवाज सुन कोचिंग में पढ़ने जा रहे छात्रों में भी भगदड़ मच गई। चारों बदमाशों के हाथ में हथियार देखकर छात्र सहम गए और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होते वक्त बदमाशों ने हवाई फायर कर के भी इलाके में दहशत फैलाई।
वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति की हत्या।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि सीकर में हुई गैंगवार में राजू ठेहठ के अलावा बदमाशों ने गोली मारकर एक अन्य व्यक्ति की भी हत्या की है। वह व्यक्ति इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल से बना रहा था और जब बदमाशों ने उसे वीडियो बनाते हुए देखा तो उसका पीछा किया। इसके बाद उस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। 

उसी की कार लूटकर भागे बदमाश।
इसके बाद मृतक की ही ऑल्टो गाड़ी लूटकर उसमें सवार होकर बदमाश मौके से फरार हो गए। मृतक नागौर का रहने वाला है जिसका किसी भी गैंग से कोई संबंध होना नहीं पाया गया है। मृतक की कार के नंबरों के आधार पर सीकर, चूरू, झुंझुनू और आसपास के जिलों में ए-श्रेणी की नाकाबंदी की गई है।

पंजाब या हरियाणा के शूटर होने की आशंका।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि इस पूरी गैंगवार को अंजाम देने वाले शूटर पंजाब या हरियाणा के हो सकते हैं। गैंगस्टर राजू ठेहठ की आनंदपाल और बानूड़ा गैंग से काफी पुरानी रंजीश चली आ रही थी। जिस तरह से राजू ठेहट ने बीकानेर में बलवीर बानूड़ा की हत्या करवाई थी और इसके साथ ही आनंदपाल के भी कई साथियों को मरवाया था, उसके बाद से ही राजू ठेहट आनंदपाल और बानूड़ा गैंग के निशाने पर था। वर्तमान में आनंदपाल और बानूड़ा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हालांकि बानूड़ा गैंग द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पंजाब व हरियाणा के शूटरों के जरिए राजू ठेहठ की हत्या करने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। फिलहाल प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।