जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नववर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर गहलोत सरकार ने राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी को पदोन्नति का तोहफा दिया है । कार्मिक विभाग की सूची के मुताबिक आईएएस अधिकारी अखिल अरोड़ा, अपर्णा अरोड़ा, शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं आईएएस भवानी सिंह देथा और विकास सीतारामजी भाले को प्रमुख शासन सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। जबकि आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह को आयुक्त पद पर पदोन्नत किया गया है।विश्वमोहन शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। महेंद्र कुमार पारख, ह्रदेश कुमार शर्मा, सोहनलाल शर्मा, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल और शक्ति सिंह को पदोन्नति का तोहफा दिया है।
0 टिप्पणियाँ