उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में सेना के एक ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर सैन्य स्टेशन की ओर गोला-बारूद लेकर जा रहा था तभी अचानक एक वाहन में आग लग गई। बेकरिया थाना क्षेत्र में उखलियात टनल के पास की घटना बताई जा रही है। ट्रक में एम्यूनेशन होने के कारण लगातार ब्लास्ट भी हुए। गनीमत रही कि ट्रक में सवार दोनों जवान समय रहते बाहर निकल गए नहीं तो जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद आग पर काबू पा लिया गया और यातायात सुचारु किया गया। बताया जा रहा है कि सेना के पांच ट्रक आर्म्स एंड एम्यूनेशन्स लेकर उदयपुर की तरफ आ रहे थे। उदयपुर से 60 किमी दूर गोंडा में एक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण उसमें आग लग गई। ट्रकों में काफी मात्रा में गोला बारूद व हथियार ले जाया जा रहा था। इस दौरान गोविंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर सेमरा थला के समीप सबसे पीछे वाले ट्रक में अचानक आग लग गई। समय रहते जवानों ने कूदकर जान बचाई। माना जा रहा है कि गोला-बारूद होने के कारण ही ट्रक में ब्लास्ट हुए। तेज लपटों के कारण ट्रक पूरी तरह जल गया। आग लगते ही सेना की क्विक रिएक्शन टीम हरकत में आई और हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया जिससे दोनों और लंबा जाम लग गया है। आग के कारण ट्रक में बार-बार हो रहे धमाकों के कारण आसपास के लोग भी सहम गए थे। दूर से ही आग की तेज लपटें दिखाई दे रही थीं। ग्रामीणों ने बेकरिया पुलिस, फायर ब्रिगेड, 108 व हाईवे टीम को दी सूचना। सूचना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई। घटना के बाद बीएसएफ ने इस पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया।