हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजीविका के अंतर्गत हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ समय पहले ही खोली गई समृद्धि कैंटीन को लेकर जिला कलेक्टर रूक्मणि रियार ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अभिभाषक से अपील की है कि वे कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित समृद्धि कैंटीन के उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि सब के सहयोग से कैंटीन में कार्य कर रही महिलाओं की आय में वृद्धि हो और वे आत्मनिर्भर बन सके। गौरतलब है कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका ) के तहत कुछ समय पहले ही जिला कलेक्ट्रेट परिसर में "सृमद्धि कैंटीन की स्थापना की गई थी। इस कैंटीन का उद्घाटन राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने किया था। कैंटीन में चाय-नाश्ता, नमकीन छाछ, मीठी छाछ, पारंपरिक खाद्य वस्तुओं के अलावा कार्यालय उपयोग हेतु फाइल कवर, फाइल फोल्डर, लिफाफे, गत्ता पैड इत्यादि उपलब्ध हैं। जो स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा निर्मित किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आजीविका के लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका ) के तहत प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर कैंटीन की स्थापना की गई है ताकि राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को आय सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़कर इनके आर्थिक, सामाजिक परिपेक्ष्य पर कार्य किया जा सके। इस प्रकार की गतिविधियों से जिले की इन महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ेगा एवं आय में बढ़ोतरी होगी।
0 टिप्पणियाँ