चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाने वाले सेना दिवस से पूर्व चित्तौड़गढ़ में सेना के जवानों ने अग्निवीर योजना के प्रति युवाओं को जागृत करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जवानों ने एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया।इसके बारे में जानकारी देते हुए मेजर सुरेश कुमार वाजपेई ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेना दिवस से पहले सेना के जवानों ने मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में सरकार की ओर से सेना में युवाओं के भर्ती को लेकर चलाई जा रही अग्निवीर योजना के बारे में युवाओं को जानकारी देने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में उपस्थित युवाओं को अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण करके दवाओं का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विशेष सफाई अभियान भी शुरू किया गया है। साथ ही एक मैत्री वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ