करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कोतवाली डा. उदयभान सिंह द्वारा दुकानों से सोने चांदी के आभूषण खरीदने व दिखाने के बहाने चकमा देकर चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी शातिर चोर अव्वास उर्फ फययूम पुत्र इस्लाम हुसैन निवासी टेकरी हुसैन रोजाना रोड जावरा जिला रतलाम मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा गंगापुरसिटी, भीलवाडा, राजसमंद, रतलाम वारदात करना स्वीकार किया है। कई अन्य वारदात के खुलासे होने की पूर्ण सम्भावना है।
0 टिप्पणियाँ