भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट भीलवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहे। इस दौरान जाट ने दांथल में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 12 करोड़ की लागत से बनने वाली हलेड़, दांथल, गेंदलिया मुख्य सड़क मार्ग के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही सुवाणा ग्राम पंचायत में 443.07 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
जाट ने सुवाणा ग्राम पंचायत में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत यूनिफॉर्म का कपड़ा भी वितरित किया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार 50 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 30 तरह के कार्यों में लोगों को रोजगार, 800 से अधिक इंदिरा रसोई के जरिए 8 रुपये में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन, मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, लगभग एक करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर सहित विभिन्न अभिनव जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। राजस्थान पूरे देश में योजनाओं के जरिए इतिहास रच रहा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि चिरंजीवी परिवार की 1.33 करोड़ महिला मुखियाओं को शीघ्र ही 3 साल तक इंटरनेट सेवायुक्त निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार नए बजट में राज्य के युवाओं को और रोजगार देने की घोषणा की है। आगामी बजट में भी युवाओं को समर्पित बजट प्रस्तुत कर कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना में दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत सुवाणा में 443.07 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।
0 टिप्पणियाँ