श्रीगंगानगर-राकेश मितवा। 
श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान मे बच्ची कंचन दुष्कर्म कर मर्डर केस को लेकर आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा जो शनिवार शाम को परिजनों व आंदोलनकारियों और प्रशासन की सफल वार्ता के बाद आंदोलन खत्म हो गया। वार्ता में धरने के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन व प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों के मध्य , पुलिस थाना लालगढ़ परिसर में हुई वार्ता अनुसार कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी जिसमे लालगढ़ थाना प्रभारी तेजवन्त सिंह व चार अन्य कार्मिक इंसराज , हनुमान बेनीवाल , संदीप व घटना ड्यूटी ऑफिसर को थाना लालगढ़ से तत्काल हटाया जाएगा और पीड़ित परिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से नियमानुसार मिलने वाली राशि लगभग 8 लाख रुपये यथाशीघ्र स्वीकृत करवायी जाएगी। 
नगर पालिका लालगढ़ में पीड़िता के परिवारजन में से किसी को संविदा के रूप में नियोजित करने का प्रयास किया जाएगा । तथा धरना उठा लिया जाएगा व पार्थिव देह का तुरन्त अन्तिम संस्कार कर दिया जायेगा। धरना प्रदर्शन के सम्बन्ध में पुलिस की तरफ से मुकदमे आंदोलनकारियों के विरुद्ध दर्ज नहीं किया जाएगा।
वही दूसरे गुट ने इस वार्ता में 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कार्यवाही को गलत बताया।