जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सबक़ के मंच पर प्रसिद्ध गज़ल गायक हिरेन्द्र कुमार भट्ट ने गज़लो का गुल्दस्ता सजाया।दर्शकों ने खूब सराहा। गुलज़ार वायलिन एकेडमी द्वारा आयोजित व नेट थियेट के संयोजन मे सबक कार्यक्रम मे हिरन्द्र कुमार भट्ट ने गज़ले- जिनमे बना बना के तमन्ना, शक़ील बदायुनी ऐ हुस्न-ए-बेपरवाह - बशीर बद्र ग़म उठाऊंगा - शराफ़त लखनवी किया है प्यार जिसे हमने - क़तील शिफ़ाई के कलामो को अनेक रागो मे सजा कर पेश किये। तबले पर सुन्दर संगत तबला वादक नरेन्द्र सिंह ने व बिलाल हुसैन ने गिटार, गुलज़ार हुसैन ने वायलिन पर साथ दिया। गुलज़ार वायलिन एकेडमी द्वारा हिरेन्द्र कुमार भटट को श्रेष्ठ साधक उपाधि " व नरेन्द सिंह को उदीयमान साधक उपाधि से सम्मानित किया गया। आर डी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के अंत मे नेट थियेट के जितेन्द्र शर्मा, तपेश, जिवितेश शर्मा, व सबक के राहुल कुमावत यशा, अनवी, शीला राठोड़, पुष्पंद्र अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ