उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर जिले के वल्लभनगर से विधायक प्रीति शक्तावत एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। जानकारी में सामने आया कि शक्तावत जोधपुर में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर उदयपुर लौट रही थीं। इस दौरान उनके साथ उनकी मां भगवती झाला भी कार में मौजूद थीं। रणकपुर घाटे में पहुंचने पर पीछे से हरियाणा नंबर की तेज गति से आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मारी। जिससे उनके बाएं हाथ और कंधे पर चोट आई है। विधायक की गाड़ी में डैमेज हुआ है। इसके बाद विधायक प्रीति शक्तावत को उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान निजी वाहन से सभी लोगों को उदयपुर पहुंचाया गया।घटना की जानकारी मिलने पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।