झुंझुनू ब्यूरो रिपोर्ट।
झुंझुनू जिले के बवाई में शनिवार को क्रेटा गाड़ी में सवार चार युवकों ने हवाई फायरिंग की। इस दौरान वहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। पुलिस की गाड़ी को आती देख आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले को सीकर में राजू ठेहठ हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में चार युवक तेज गति से आ रहे थे। हरड़िया गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण के कार्य चलते व रास्ता अवरुद्ध होता देख उन्होंने गाड़ी से ही हवाई फायर कर दी। इससे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर वहां से भाग गए। पुलिस की गाड़ी आती देख आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में खेतड़ी थाना क्षेत्र के हरड़िया, दलेलपुर, सुनारी, बाघोली गांव में दबिश दे रही है। अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि आरोपियों के खेतड़ी थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी। इस पर खेतड़ी थाना क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों से उनकी सूचना देने की अपील भी की जा रही है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सीकर से ऑल्टो कार लूटकर फरार हुए बदमाशों ने झुंझुनू के पास गाड़ी बदली है। बता दें, कि शनिवार सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास होस्टल के गेट पर राजू ठेहठ को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला। इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आया एक अन्य व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई। वारदात के बाद से पूरे शहर में सनसनी मची हुई है और पुलिस ने पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है।