भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा जिला प्रशासन एवं सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में बॉर्डर विलेज फेस्टिवल का आयोजन हिंदूमलकोट बीएसएफ केंपस में किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से सांस्कृतिक कलाओं के रंग बिखेरे। बॉर्डर विलेज फेस्टिवल कार्यक्रम में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स अमित कुमार त्यागी, परमवीर सिंह कमांडेंट 125 वाहिनी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीगंगानगर डॉ. हरितिमा मुख्य अतिथि रहीं।
कार्यक्रम में 4 राज्यों के लगभग 77 कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों की वाहवाही बटोरी। इस दौरान राजस्थान के कलाकारों ने मांगनिया, गायन और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।जबकि गुजरात के कलाकारों ने राठवा आदिवासी नृत्य पेश किया। हरियाणा के कलाकारों ने घूमर फाग की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। जबकि पंजाब के कलाकारों ने गिद्दा और भांगड़ा की जीवंत प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ