करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली के मासलपुर तहसील अंतर्गत देवरी गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर फायरिंग कर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। करौली पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने बताया कि 30 नंवबर को मासलपुर क्षेत्र के गांव देवरी में रूपयों के लेनदेन के मामले को लेकर हुए झगडे व फायरिंग की घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई थी। जिस पर मासलपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित आरोपी राजेन्द्र पुत्र श्रीपत, गजराज पुत्र श्रीपत, कुमर सिह पुत्र श्रीपत, महेश पुत्र दलेल, विजय सिह पुत्र दलेल, लेखराज पुत्र रविन्द्र व हरिओम पुत्र कुमर सिह गुर्जर निवासी देवरी थाना मासलपुर को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें, कि बुधवार को मासलपुर थाने के अंतर्गत देवरी गांव में जमीन की बुवाई जुताई के पैसे के लेनदेन के चक्कर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। फायरिंग की गोली मौके पर मौजूद एक महिला को लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने फायरिंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
0 टिप्पणियाँ