सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
आगामी दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा जिले से होकर सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करेगी। इसके लिए सरकार के आला नुमाइंदे भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर तैयारियों को अंजाम देने में जुटे हैं। इसी कड़ी के चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की और पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 12 दिसंबर को कोटा मेगा हाईवे के बाबई से होते हुए यात्रा सवाई माधोपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।जिनका एक रात्रि ठहराव जीनापुर कुस्तला तथा दूसरा ठहराव दहलोद मे होगा । लगभग 53 किलोमीटर तक राहुल गांधी सवाई माधोपुर जिले में पैदल चलेंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राज्य के कई मंत्री भी यात्रा में शामिल होंगे । बड़े पैमाने पर यात्रा की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है।