जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 जनवरी से पाली के रोहट में शुरू हो रही राष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। प्रस्ताव अनुसार जम्बूरी के आयोजन स्थल तक पहुंचने तथा वापस आने के लिए निगम द्वारा पाली एवं जोधपुर से रोहट के बीच विशेष बस सेवा चलाई जाएगी। जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को इन बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी जिससे उनको आवागमन में सुगमता होगी तथा परिवहन खर्च भी कम होगा। उल्लेखनीय है कि पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन होने जा रहा हैजिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 35 हजार से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ