श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
विधायक राजकुमार गौड़ के विधायक बनने के बाद चार साल के विकास कार्यो को लेकर अमर पैलेस में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने विकास कार्यों पर जनता की भारी उपस्थिति ने मुहर लगा दी है। हैरानी की बात यह है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शहर में ना बैनर लगाये गये ना ही कोई टैम्पू चलवाये गये। फिर भी लोग अपने स्तर केवल एक मोबाईल मैसेज से जुटते चले गये।
सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था। जिस समय कार्यक्रम का समापन हुआ तब तक लोग आ रहे थे। पैलेस कैम्पस से लेकर बाहर सड़क पर जनता का लवाजमा था। ग्रामीण शहरी क्षेत्र से महिलाओं की तादाद अच्छी खासी थी। विधायक गौड़ का अभिनंदन करने के लिए लोग आतुर थे। टीम राजकुमार गौड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों नागरिक जोश, हौंसला व ढोल नगाडों के साथ पहुंचें। कार्यक्रम में नारा कहो दिल से राजकुमार गौड़ एक बार फिर से की गूंज रही। शहर की व्यापारिक , सामाजिक संस्थाओं के अलावा हर वर्ग से लोग पहुंचे और गौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।शहर-ग्रामीण क्षेत्र के हर कोने से लोगों ने पहुंच कर गौड़ को फिर से विधायक बनने का आशीर्वाद दिया। भारी भीड देखकर उत्साहित विधायक गौड ने कहा कि यह अभिनन्न कार्यक्रम मेरा नहीं आम नागरिकों का है। चार वर्ष पूर्व जिस उम्मीद के साथ मुझे विधायक बनाया, उसी उम्मीद के साथ विकास के कार्य कर दिखाए। तीन वर्ष में तीन-तीन नये कॉलेज प्रारम्भ करना बहुत बडी बात है। उन्होंने कहा कि 1970 में मोहनलाल सुखाडिया जब श्रीगंगानगर आए, यहां के लोगों ने मेडिकल कॉलेज की बात रखी, लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत के आशीर्वाद से राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुका है। गौड ने कहा कि इस क्षेत्र में जो विकास हुआ है, उसका पूरा श्रेय यहां की जनता को जाता है। मेडिकल कॉलेज को लेकर बहुत सी बाधाएं थी, जिन्हें एक-एक कर दूर की तथा 10 बीघा भूमि उपलब्ध करवाकर लगभग सवा साल में मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ हो गया। प्रधानमंत्री के पास समय अभाव के कारण लोकार्पण नहीं हो सका। गौड ने पीएम मोदी की माता का देहान्त होेने पर उन्हें श्रद्धाजंली दी।गौड ने कहा कि प्रतिवर्ष 100 एमबीबीएस डॉक्टर बनकर देश की सेवा करेंगे। कृषि महाविद्यालय में बीएससी के साथ-साथ एमएससी, एमबीए भी प्रारम्भ हो चुकी है। नर्सिंग कॉलेज भी जल्द बनकर तैयार होगा। यह क्षेत्र मेडिकल हब के रूप में विकसित होने से इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा व्यापार बढेगा। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व जो वादे किए थे, वो पूरे किए हैं। हमने जो शिलान्यास किए है, उनका लोकार्पण भी हम ही करेंगे। उन्होेंने चार वर्ष के विकास कार्यो की लम्बी चौड़ी जानकारी आमजन को दी तथा हाथ उठाकर नागरिकों ने विकास कार्यो पर मोहर लगाई। उन्होेंने कहा कि इस क्षेत्र में 200 करोड रुपए की सडकों का जाल बिछ रहा है। दो करोड रुपए से लवकुश वाटिका का निर्माण, गौतमबुद्ध नगर योजना, स्टेडियम में दो करोड रुपए के विकास कार्यो के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कई गांवों के लिए पेयजल परियोजनाएं प्रगतिरत है। सरकार द्वारा दवाएं, जांच नि:शुल्क की जा रही है। 10 लाख रुपए तक उपचार का बीमा, बिजली में 50 यूनिट तक अनुदान, शहरी नरेगा से आमजन को भारी राहत मिली है। गौड ने कहा कि मैं और मेरा परिवार चार वर्ष पूर्व जिस सादगी से रहता था, आज भी उसी सदगी के साथ जीवन व्यतित कर रहा हूॅ। जो लोग भ्रष्टाचार की बाते कर रहे है। वे बेबुनियाद व मनगढ़त है। जिन लोगों का विकास से कोई लेना देना नहीं है, वे इस प्रकार की अनर्गल बाते करते है। इस क्षेत्र के नागरिकों ने जो कहा वह किया है तथा अगर कोई कार्य रह गया है तो अगले एक वर्ष में उन्हे भी पूरा करेंगे। उन्होने आमजन से अनुरोध किया कि किसी के बहकावे में न आए, विश्वास बनाए रखे। गौड ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो 2023 का चुनाव जरूर लडूंगा। इस कथन पर उपस्थित भारी जनसमुह ने हाथ उठाकर समर्थन दिया। आयोजित कार्यक्रम में श्रीगंगानगर पंचायत समिति के उप प्रधान बृजमोहन यादव, नमिता सेठी, प्रेम नायक,विपिन अग्रवाल, कुलदीप कासनियां व गुरमीत गिल, शिवदयाल गुप्ता, विजय जिंदल, जेपी श्रीवास्तव सहित अन्य व्यक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। व्यक्ताओं ने गत चार वर्षो में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यो के लिए विधायक गौड का आभार व्यक्त किया तथा 2023 के चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देने का आशवासन दिया।
0 टिप्पणियाँ