अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
अलवर क्षेत्र के कोटपूतली रोड पर नई सड़क पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात बाइक और जीप के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के मुताबिक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बानसूर से कोटपुतली रोड की तरफ जा रहे थे। जबकि कोटपुतली रोड से बानसूर की तरफ एक जीप आ रही थी। तभी बाइक और जीप के बीच भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक जीप के नीचे घुस गई। हादसे में चारों युवक प्रदीप राजपूत ,ललित राजपूत, नवीन राजपूत, राहुल राजपूत की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं। जबकि दो अन्य मृतक भी एक ही कुटुंब के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची। उधर हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बानसूर सीएचसी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
0 टिप्पणियाँ