जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में गहलोत ने जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में 42 अशैक्षणिक पदों के सृजन को मंजूरी दी है। प्रस्ताव अनुसार विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव के 2 पद, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, उप विधि परामर्शी, सीनियर लीगल ऑफिसर, कनिष्ठ लेखाकार तथा सूचना सहायक के 1-1 पद, अनुभागाधिकारी के 5, सहायक अनुभागाधिकारी के 3, वरिष्ठ सहायक के 5, कनिष्ठ सहायक के 15 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 7 पद सृजित किए गए हैं। गहलोत के इस निर्णय से विश्वविद्यालय में होने वाले प्रशासनिक कार्यो का और अधिक सुगमता से संचालन हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का नामांकन एवं संबद्ध कॉलेजों की संख्या निरंतर बढ़ने से अशैक्षणिक पदों की संख्या में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।