जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से होगा। बुधवार को ही विधानसभा के पिछले बजट सत्र का सत्रावसान किया गया था। सत्रावसान के अगले ही दिन बजट सत्र बुलाने की फिर मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के निर्देश पर विधानसभा सचिव ने विधानसभा का सत्र 23 जनवरी से शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी। सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी। सीएम के मुलाकात के कुछ समय बाद ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र को मंजूरी दे दी है। 23 जनवरी को विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस बार राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी।
0 टिप्पणियाँ