जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 11 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में 200 शैक्षणिक पदों के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 के तहत इन पदों का सृजन किया गया है। उक्त स्वीकृति से प्रदेश के 11 तकनीकी महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक वृद्धि हो सकेगी तथा आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। प्रस्ताव के अनुसारआरटीयू कोटा में 44, एमबीएम जोधपुर में 43, सीटीएई उदयपुर में 16, एमएलवीटीई अभियांत्रिकी महाविद्यालय भीलवाड़ा अभियांत्रिकी महाविद्यालय भरतपुर एवं अजमेर में 15-15, अभियांत्रिकी महाविद्यालय बांसवाड़ा में 12 बीकानेर अभियांत्रिकी कॉलेज, बीकानेर महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय झालावाड़ में 10-10 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। पदों के लिए योग्यता और अनुभव एआईसीटीई के प्रचलित मानदण्डों के अनुसार होंगे। उक्त स्वीकृति से सृजित शैक्षणिक पदों पर मिलने वाला मासिक वेतन लगभग 29 हजार रुपये से शुरू होगा तथा 9 वर्ष पूर्ण करने पर 50 हजार रुपये तथा 18 वर्ष पूर्ण करने पर लगभग 86 हजार रुपये तक पहुंच जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में राजस्थान हायर टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट स्कीम लागू करने की घोषणा की थी तथा इसकी क्रियान्विति के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस घोषणा के क्रियान्वयन में ही उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
0 टिप्पणियाँ