करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने स्टेट हाईवे 122 बरौनी सवाई माधोपुर हाड़ोती सपोटरा होते हुए कुड़गांव तक नेशनल हाईवे जोड़ने वाले सड़क हाडोती से रानेटा तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया। जिसमें हाडोती कस्बे के ग्रामीणों द्वारा मंत्री को अवगत कराया कि 70 लोगों के परिवार बेघर हो रहे हैं क्योंकि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 70 घरों के परिवारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए थे। जिससे पूरा कस्बे के लोग बहुत परेशान थे।
इसलिए मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता को ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर चौराहे से कोली घाट तक लोगों के घर को ना तोड़ कर 30 fit सड़क बनाने के लिए कहा। साथ ही हाड़ोती पुराने नए बाजार में से निकलने वाले रास्ते को कम करने के लिए हेतू निर्देशित किया। साथ ही डांगड़ा घाट बाया हाडोती सपोटरा बन रही सड़क के लिए भी 84 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। जिसकी लंबाई 56 किलोमीटर है। इसका भी मंत्री ने निरीक्षण किया। खुबपुरा पुलिया ऊंचाई करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे कि बारिश के दिनों में हाडोती के लोगों का सपोटरा से कनेक्टिविटी खत्म नहीं हो और आने-जाने की सुविधा बनी रहे। तथा हाड़ोती से सवाई माधोपुर को जोड़ने वाली पुलिया जो कि बारिश के दिनों में टूट गई। इस हेतु मंत्री ने सार्वजनिक विभाग मंत्री से बात कर शीघ्र ही निर्माण कराने के लिए ग्राम वासियों को आश्वासित किया।
0 टिप्पणियाँ