जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी ने जयपुर जिले की 19 संपर्क सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जयपुर हेरिटेज महापौर  मुनेष गुर्जर भी उपस्थित थीं। जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022- 23 के अंतर्गत स्वीकृत 19 सीसी एवं डामर सड़कों के निर्माण अथवा नवीनीकरण कार्यों को आरंभ किया जा रहा है, जिसे इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किए जाने वाले वाली इन सड़कों की कुल लंबाई 17.62 किलोमीटर है, जिस पर 1614. 50 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। 
ये है सड़कों का विवरण।
चार दरवाजा से मोलाना साहब की पुलिया सड़क निर्माण कार्य, खोले के हनुमान मंदिर से मंगलम स्कूल सड़क निर्माण कार्य, जोेगेश्वर महादेव मंदिर से सम्राट गेट होते हुए आमेर रोड़ तक सड़क निर्माण कार्य, माउन्ट रोड़ पर नहर के गणेश जी मंदिर से रामगढ़ मोड़ आमेर रोड़ तक सड़क मरम्मत कार्य, पावंर हाउस रोड शास्त्रीनगर थाने से अहमद बिरयानी तक कार्य, शास्त्री नगर भट्टा बस्ती में आर.के. रेस्टोरेंट से खंडेलवाल कॉलेज चौराहे तक सड़क मरम्मत कार्य, सुभाष चौक से चार दरवाजा तक कार्य, अनोखी टेक्सटाइल से वीनस रेस्टोरेंट तक की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य (सी.सी. सड़क), कोली बस्ती से सरकारी स्कूल होते हुए डिग्री कॉलेज के पीछे होते हुए नगर परिषद कॉलोनी की मुख्य सड़क तक (सी.सी. सड़क), वार्ड नंबर 18 शास्त्री नगर थाने के पास पानी की टंकी सर्किल से रावण के चौराहे होते हुए चांदमारी भट्ट तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य (सी.सी. सड़क), चौगान स्टेडियम के गेट से गोविंद देव कॉलोनी होते हुए पॉन्ड्रिक पार्क कॉर्नर (कंवर नगर रोड) तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य (बी.टी. सड़क), सी.सी. सड़क रोड नवीनीकरण कार्य इन्द्रा कॉलोनी भोमिया बस्ती व तमिल कॉलोनी वार्ड नंबर 11 (सी.सी. सड़क), सी.सी. सड़क नवीनीकरण कार्य गोविंदपुरी पवन हॉस्पिटल के पास वार्ड नंबर 21 (सी.सी. सड़क), सी.सी. सड़क गोविंद देव जी के बाहर वाले जलेब चौक के गेट से पावर हाउस होते हुए संतोष सागर कॉलोनी के बाहर तक की सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा।इसी प्रकार शास्त्री नगर भट्टा बस्ती एरिया में वार्ड नंबर 06 या 07 के खान मेडिकल से रतलाम कैफे होते हुए थाने तक एवं आर.के. होटल से खान मेडिकल होते हुए 17 नंबर बस स्टैंड सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, शास्त्री नगर भट्टा बस्ती क्षेत्र में वार्ड नंबर 15 एवं 16 में आर.के. होटल से बिलाल मस्जिद होते हुए शिवजी नगर पिचिंग सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, माउंट रोड चावरिया मार्ग से राम मंदिर तक डामर सड़क नवीनीकरण का कार्य, सी.सी. रोड नवीनीकरण कार्य नंदपुरी वार्ड नंबर 21 में सड़क निर्माण कार्य, सी.सी. सड़क निर्माण भेरा बस्ती से संजय कॉलोनी, पालीवाल कॉलोनी, तनीश कॉलोनी, गरीब नवाज कॉलोनी, हीना कॉलोनी, आसिया नगर, अबजल विहार एवं रहीम कॉलोनी होते हुए सड़वा तक वार्ड नंबर 13 सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा।