जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को NIA ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अलग अलग स्थानों पर लॉरेंस के ठिकानों पर रेड की।  प्रख्यात गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या के मुख्य आरोपी लॉरेंस की कमर तोड़ने की फ़िराक में NIA की ये रेड महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि एक महीना पहले भी NIA ने ऐसे ही छापेमारी को थी और हाल ही में पंजाब पुलिस ने जयपुर से शातिर शार्प शूटर राज हुड्डा उर्फ़ रमज़ान खान को गिरफ्तार किया था। NIA का प्रयास है कि जेल में बंद लॉरेंस की वसूली और आतंक को कैसे भी रोका जाए। सूत्रों की माने तो NIA बहुत जल्द राजस्थान के शेखावाटी इलाके के शराब माफिया पर भी हाथ डाल सकती है ताकि लॉरेंस गैंग की नियमित आमदनी में रुकत पैदा हो।