करौली ब्यूरो रिपोर्ट। 
सांसद डा. मनोज राजोरिया मंगलवार को करौली जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्हाने करौली, श्रीमहावीरजी एवं मूंडिया के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।सांसद डा. राजोरिया ने सर्वप्रथम करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुडला में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सांसद डा. मनोज राजोरिया के साथ रमेश राजोरिया पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा करौली, वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश चतुर्वेदी, भैरों सिंह गुर्जर सेवा निवृत्त आई.पी.एस., धीरेन्द्र बैंसला जिला महामंत्री भाजपा, साहब सिंह गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि गुडला शेर सिंह बैंसला, गुर्जर समाज के पंच पटेल एवं आमजनता उपस्थित रही। 
इसके बाद सांसद डा. मनोज राजोरिया ने श्रीमहावीरजी पहुँच कर भगवान महावीर के दर्शन का लाभ लिया एवं आरती में भाग लिया। इसके पश्चात् श्रीमहावीरजी में 24 नवंबर से 04 नवंबर तक आयोजित होने वाले महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के संबंध में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र समिति के प्रतिनिधियों व प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सांसद राजोरिया के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया, जिला महामंत्री धीरेन्द्र बैंसला, जिला मंत्री एस.टी. मोर्चा जसवंत, श्रीमहावीरजी मण्डल अध्यक्ष विनोद मीना, बालघाट मण्डल अध्यक्ष जनक सिंह आरेज, जसवंत मूंडिया, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावरीजी के पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी हिण्डौन व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।इसके उपरांत सांसद डा. मनोज राजोरिया ने ग्राम मूंडिया में धर्मराज मास्टर के द्वारा निरजानन्द महाराज एवं चेतन महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत गीता सप्ताह के आयोजन में भाग लिया।