कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एमपी के नीमच के सिंगोली में एक गोदाम पर छापा मारा। जिस पर तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। और अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। टीम ने गोदाम से तीन वाहनों से करीब 50 लाख कीमत का डोडा चुरा पकड़ा। साथ ही हथियारों का जखीरा भी जब्त किया।
विकास जोशी ने बताया कि ये गोदाम स्थानीय सरपंच पप्पू धाकड़ का है। इस मकान से हथियारों की खेप भी मिली है। जिनमें 12 बोर की एक हॉकीबट बंदूक, एक वनशॉट बंदूक,दोनाली बंदूक,पांच पिस्टल,189 जिंदा कारतूस,कुछ खाली कारतूस बरामद हुए। साथ ही डोडाचूरा कट्टा सिलने की मशीन,इलेक्ट्रोनिक कांटा, बिना नम्बर की बाइक भी बरामद हुई। टीम ने पप्पू धाकड़ सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में निवारक दल के अधीक्षक मुकेश खत्री,पंकज कुमार, आरके चौधरी,अभिमन्यु शर्मा,विवेक श्रीवास्तव, बलवंत कुमार, शैलेष कुमार, जीएस खान,,निरीक्षक श्रीकांत पटेल, आशीष नागर,उप निरीक्षक एफाज मोहम्मद,भंवर सिंह हवलदार,मुकेश राठौर वाहन चालक की भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ