करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन प्रतिमाह की भांति चिकित्सा संस्थानो पर किया गया, जिसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका ईलाज करने के साथ पोषण युक्त आहार की जानकारी प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेशचंद मीना ने बताया कि प्रत्येक माह 9 तारीख को चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी दी जाती है। आवश्यक जांचों सहित हाईरिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हित कर उचित सलाह, उपचार और पोषण युक्त आहार के लिए प्रेरित किया गया।पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच की गई और चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जानकारी देते हुए पौष्टिक आहार लेने की भी सलाह दी गई।
0 टिप्पणियाँ