अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर शहर के बकरा मंडी के समीप कार पलटने से कार में सवार सेंट्रल एकेडमी स्कूल के विद्यार्थी की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं सात विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई सभी घायलों का इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक यह सभी स्कूल के विद्यार्थी मसूदा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे।रामगंज थाना पुलिस के मुताबिक बकरा मंडी के समीप इनोवा कार पलटने से स्कूल के विद्यार्थी की मौत हो गई जबकि 3 को गंभीर चोट आई है। शेष 7 विद्यार्थियों को प्राथमिक इलाज के बाद जेएलएन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गंभीर चोटिल विद्यार्थियों का इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक छात्र के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार शिक्षक सहित 14 विद्यार्थी इनोवा कार में सवार थे डिवाइडर क्रॉस कर रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार चला रहे स्कूल के शिक्षक अपना संतुलन खो बैठे और तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायल विद्यार्थियों को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां एक विद्यार्थी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ