जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि सरकार जो घोषणा करती हैं उसको पूरा करना चाहिए। उन्हें धरातल पर लाना चाहिए,क्योंकि घोषणा के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ जाती है । उन्होंने कहा कि आरक्षण के मामले में अगर कोई कानूनी उलझन नहीं है तो उसे पूरा करने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से जो वादे सरकार ने कर रखे हैं उनकी बातें सुनकर मामले सुलझाने का काम करना चाहिए । ओबीसी आरक्षण के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं को बड़ी उम्मीद होती है और जब उनके सपने पूरे नहीं होते तो स्थिति खराब होती है ऐसे में सरकार को संवेदनशील होकर जनप्रतिनिधियों की बात सुनकर मामला सुलझाने का काम करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ