हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जक्शन के मुख्य बस स्टैंड मे नगरपरिषद द्वारा पौषित 528 नंबर इंदरा रसोई का राज्य मंत्री पवन गोदारा,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने आकस्मिक निरिक्षण किया। पवन गोदारा व जितेंद्र गोयल ने वहा लाईन मे लगकर तय शुल्क चुकाकर खाना तो खाया ही साथ ही खाना खाने आये लोगो से भी रसोई के खाने के बारे मे फीडबैक लिया और वे काफ़ी संतुष्ट दिखे। खाना खाने आये लोगो ने रसोई संचालकों कि जमकर तारीफ की। गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि महती योजना व सोच के चलते कोई भूखा नही सोये के तहत इन्द्रा रसोई खुलवाई गई है। जिसमे हर व्यक्ति को 8 रूपये मे भोजना मिलता है। गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही इस योजना का आमजन को काफ़ी फायदा मिल रहा है। हम मुख्यमंत्री का आभार जताते है। भोजन मेन्यू में मुख्य रूप से प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार सम्मिलित है।