जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुजरात चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कि है। इनमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, मोहन प्रकाश और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को स्टार प्रचारक बनाया है। इनके अलावा राजस्थान से किसी अन्य नेता को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं दी गई है। अशोक गहलोत, सचिन पायलट और पवन खेड़ा हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे। सचिन पायलट को एक बार फिर बगैर किसी पद पर होते हुए भी पार्टी ने स्टार प्रचारक का जिम्मा दिया है।पायलट को लगातार कांग्रेस प्रचार के लिए देशभर के राज्यों में भेजती रही है।